40 मीटर लम्बे स्टील ट्रस पुल का उद्घाटन

Himachal News Kullu Others Politics
DNN कुल्लू 10 मार्च
मुख्य संसदीयसचिव वन,ऊर्जा, पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज मणिकर्ण घाटी के नुकसान पुल का उद्घाटन किया उन्होंने तोश नाले पर निर्मित 40 मीटर लम्बे स्टील ट्रस पुल का उद्घाटन किया।
यह पुल 2 करोड़ 6 लाख लागत से निर्मित है। इस पुल के द्धारा नकथान गांव को सड़क से जोड़ेगा।
उन्होनें 9 सौ मीटर लम्बी 58 लाख 70 हज़ार की लागत से निर्मित नकथान सड़क का भी भूमिपूजन किया।
उन्होने कहा कि बर्शेनी पंचायत को लाडा का 8 करोड़ रूपए प्राप्त है जिसमें से पंचायत द्वारा एक करोड़ नकथान सड़क के लिए डायवर्ट किया गया है। उन्होने कहा कि यह कार्य जून माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे लगभग 400 लोगों की आबादी को प्रत्यक्ष तौर लाभ मिलेगा तथा पर्यटन के विकास में भी वृद्धि होगी।
इसके साथ ही उन्होंने एक करोड़ की लागत से बर्शेनी, तोश आदि स्थानों पर पार्किंग निर्माण करने के लिए वन विभाग को भूमि चिन्हित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष हिम सिंह, एसडीएम विकास शुक्ला, डीएफओ प्रवीण, एक्सिन लोक निमार्ण बीएस नेगी, बिजली बोर्ड वीरेंद्र शर्मा, जलशक्ति अमित,  एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट बैंक के किशन ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

News Archives

Latest News