29 फरवरी से पूर्व अपनी ई केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे

Kullu Others Politics
DNN कुल्लू 22 फरवरी
तहसीलदार कुल्लू व कार्यकारी दंडाधिकारी तहसील व जिला कुल्लू ने आज यहां कहा कि तहसील कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सभी पीएम् किसान सम्मान निधि योजना के  ऐसे सभी लाभार्थी जिन्होंने अपनी ई -केवाईसी नही  करवाई है वे दिन 29 फरवरी 2024 से पूर्व अपनी ई केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे।  यदि कोई लाभार्थी इस योजना के तहत अपनी ई केवाईसी निर्धारित तिथि से पहले नहीं करवाता है तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों की सुविधा के लिए 23 फरवरी 2024 को  ग्राम पंचायत बाशिंग, बन्द्रोल, राइसन, कटराई, लरांकेलो, नथान में , 26 फरवरी को वल्ह-1, बल्ह -2, भल्याणी, नेऊली, चतानी, ग्राहण, चोकीडोभी, सारी , माशना, डुखरीगाहर, बाराहर, बुआई, नालाहच, देवगढ ,शिरढ़ ,नग्गर, रुमसू, सरसेई ,सोयल, राउगी, गाहर, काईस, कराडसू ,हुरंग में , 27 फरवरी 2024
खडिहार, भूमतीर, ब्राह्मन, शिलानाल पीज, बंदल, पुइद, तलोगी, चनसारी, सेउगी, डुधिलग, बस्तोरी, चोपड्सा, गाहर, फलान, मझाट, मानगढ़, जिन्दोड, बनोगी ,सलिंग्चा, मंडलगढ़, दवाडा हल्लान-1, जाणा अरछन्डी, पिछलिहार तथा 28 फरवरी को वेंची में इकेवाईसी करने के लिए  विशेष शिविर का अयोजन किया जा रहा है।उन्होंने  ऐसे सभी किसानों जिन्होंने अभी तक ई केवाईसी नही करवाई है से आग्रह किया कि अपने निकटतम शिविर में आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना ई केवाईसी  करवानी सुनिश्चित करे ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना का लाभ जारी रहे सके।

News Archives

Latest News