DNN शिमला
सरकार ने बुधवार 6 आईपीएस अधिकारियों, 49 तहसीलदारों व 89 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इनमें 4 पुलिस जिलों के एसपी बदले गए हैं जबकि 2 आईपीएस को बटालियन के कमांडैंट पद पर नियुक्ति दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इनके तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें 4 पुलिस जिलों मंडी, कुल्लू, बिलासपुर व किन्नौर को नए पुलिस अधीक्षक मिले हैं। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा को एसपी मंडी, एसपी बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन को एसपी कुल्लू, एसपी लॉ एंड ऑर्डर श्रृष्टि पांडे को एसपी किन्नौर, एसपी किन्नौर विवेक को एसपी बिलासपुर नियुक्त किया गया है। वहीं एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी को प्रथम बटालियन जुन्गा का कमांडैंट और एएसपी मंडी अमित यादव को 5वीं बटालियन बस्सी का कमांडैंट नियुक्त किया गया है।
वही दूसरी ओर वीरवार को 49 तहसीलदारों व 89 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं जबकि ट्रेनिंग कर रहे 6 तहसीलदारों को तैनाती दी गई है। प्रदेश सरकार की ओर से एसीएस राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने अधिसूचना जारी की है। इसके तहत जिन तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं, उनमें हीरालाल गेजटा को शिमला ग्रामीण से रिकवरी शिमला, गोपाल कृष्ण मुखिया को कुपवी से संगड़ाह, सुनील चौहान को सुन्नी से हिमुडा शिमला, अभिषेक चौहान को जुब्बल से आईएसएसए स्टैंप सैल राज्य सचिवालय, प्रोमिला धिमान को संगड़ाह से नेरवा, रिषभ शर्मा को पांवटा साहिब से शिमला ग्रामीण, जय सिंह को शिलाई से कुपवी, सतिंद्र जीत को नौराधार से रामशहर, अजय कुमार को नगरोटा सूरियां से होली, राकेश कुमार को शाहपुर से चुराह, विनोद कुमार को सलूणी से ज्वाली, आशीष ठाकुर कोहोली से कोटली, शिखा को घेरी से नगरोटा सूरियां, रमेश सिंह को आनी से केलांग, राहुल शर्मा को भोरंज से जुब्बल, कृष्ण कुमार को कोटली से बरोह, मुनीश कुमार को एसटी द्रेणी से सरकाघाट, वरुण गुलाटी को रोहड़ू से मुल्थान, आशीष शर्मा को बमसण से मूरंग, चंद्र मोहन को निचार से सुन्नी व रमन ठाकुर को अर्की से नौराधार का तहसीलदार लगाया गया है। इसी तरह विपिन वर्मा को सरहां से अर्की, शिखा राणा को बरोह से ऊना, अमित कुमार को रक्कड़ से सलूणी, हुसेन चंद को ऊना से रोहड़ू, केशव कुमार को गेलोर से निहरी, नरेंद्र कुमार को केलांग से मंडी, संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण से पांवटा साहिब, सुभाष कुमार को हमीरपुर से औट, भीम सिंह को चिड़गांव से आनी, कुलताज को ज्वाली से घनेरी, प्रवीण कुमार को नेरवा से पच्छाद, सुभाष कुमार को खुंडियां से हमीरपुर सदर, हरीश कुमार को बैजनाथ से बमसन, प्रवीण कुमार को नगरोटा बगवां से सुजानपुर, रोहित कंवर को बंगाणा से शिलाई, अशोक कुमार को सुजानपुर से नगरोटा बगवां, बाल कृष्ण को सरकाघाट से भोरंज, कृष्ण कुमार को निहरी से बैजनाथ, साजन को मंडी से पालमपुर, दीक्षांत ठाकुर को औट से चिड़गांव, अरुण कुमार को कोटखाई से भावानगर, एनएस वर्मा को आईएसएसए स्टैंप सैल राज्य सचिवालय से जुन्गा, अपूर्व शर्मा को रिकवरी शिमला से शिमला शहरी, विक्रम जरैट को निदेशक लैंड रिकार्ड शिमला के कार्यालय से शाहपुर, ललित ठाकुर को सैटलमैंट सर्कल अर्की से कोटखाई तथा अनुजा शर्मा को नदौण से रक्कड़ का तहसीलदार लगाया गया है। इसके अलावा सार्थक शर्मा को पालमपुर से टैंपल ऑफिसर श्री चामुंडा देवी, सुमेध शर्मा को जुन्गा से रजिस्ट्रार को-ऑप्रेटिव सोसायटी शिमला के कार्यालय में तबादला किया गया है।