बीज बुआई  सप्ताह  के तहत दूसरे दिन रोपित किए 21 किलो ग्राम धमन के बीज- रजनीश महाजन

Chamba Himachal News Others
DNN चंबा
5 दिसंबर। वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बीज बुआई  सप्ताह  के  अंतर्गत  आज   दूसरे दिन डलहौजी वन मंडल के वन अग्नि से जले हुए 97.25 हेक्टेयर क्षेत्र में स्कूली बच्चों, वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों और ग्राम वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों के श्रमदान से 21.200 किलोग्राम धमन के बीज बुआई की गई।
उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य हरित आवरण को बढ़ाना है एवं समुदायों को जागरूक करके पर्यावरण के प्रति अपनेपन की भावना विकसित करना है।
गौरतलब है कि वनमंडल डलहौजी  के तहत 10 दिसंबर तक  बीज बुआई  सप्ताह  का आयोजन किया जा रहा है ।

News Archives

Latest News