राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें लोग

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

25 नवम्बर। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में 09 दिसंबर  2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किन्नौर  द्वारा इसके क्षेत्र अधिकार क्षेत्र में जुडिशियल कोर्ट परिसर आनी जिला , कुल्लू में राष्ट्रीय लोक-अदालत का आयोजन किया जाएगा। 09  दिसंबर   2023 की लोक अदालत में दुर्घटना क्लेम, श्रम विवाद के मामले, बिजली व पानी के बिल, जमीनी विवाद, बैंक से संबंधित विवाद, वैवाहिक विवाद और चेक से लेन देन के मामले लिए जाएंगे। इस अवसर पर मोटर व्हीकल की लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोटर व्हीकल के चालानों का भी निपटारा किया जायेगा। जिन व्यक्तियों के न्यायालय में उपरोक्त श्रेणी के मामले लंबित हैं, वे ऐसे मामलों को लोक अदालत में लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में फैसला दोनों पक्षों की रजामंदी से किया जाता है व किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि लोगों को लोक-अदालत का भरपूर फायदा उठाना चाहिए व इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,किन्नौर  हिमाचल प्रदेश के दूरभाष नम्बर 01786-223605 पर संपर्क किया जा सकता है।

News Archives

Latest News