मण्डलायुक्त शिमला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

7 नवम्बर। शिमला मण्डल के मण्डलायुक्त संदीप कदम की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण-2024 के संबंध में उपमंडलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता सूचियां बनाने में प्रत्येक नागरिक का सक्रिय योगदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाता सूचियों के विषय में समय-समय पर जागरूकता अभियान आयोजित किए जाने चाहिएं। उन्होंने स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता शिविर आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए।
संदीप कदम ने नालागढ़ व दून विधानसभा क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने दून तथा नालागढ़ से विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र तथा बूथ स्तर पर मतदाता पहचान पत्र बनाने के सम्बन्ध में समस्याओं इत्यादि के बारे में भी विचार-विमर्श भी किया।
उन्होंने हाल ही में भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
बैठक में उपस्थित उपमंडलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने जानकारी दी कि प्रथम अक्तूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले अथवा ऐसे पात्र नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और जिन्होंने अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वह 09 दिसम्बर, 2023 तक मतदान केन्द्र में जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रपत्र-6 भरकर देना होगा।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 04 एवं 05 नवंबर तथा 18 व 19 नवंबर 2023 को विशेष अभियान तिथियों में भी मतदाता, मतदान केंद्र में जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी मतदाता के मतदान पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि को ठीक करना हो तो इसके लिए प्रपत्र-8 भरकर संशोधन किया जा सकता है।
मण्डलायुक्त शिमला संदीप कदम ने दून तथा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों की जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस दून के अध्यक्ष कुलतार सिंह ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री कश्मीरी लाल, लाभचंद ठाकुर नालागढ़, रविंद्र ठाकुर, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा, नालागढ़ के निर्वाचन कानूनगो अशोक सिंह, दून के निर्वाचन कानूनगो रिशांत शर्मा उपस्थित थे।

News Archives

Latest News