गांधी जयंती पर रघुपति राघव राजा राम के भजन से सराबोर हुआ धर्मशाला

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

02 अक्तूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर धर्मशाला शहर रघुपति राघव राजा राम के भजनों से सराबोर हो गया। प्रातः छह बजे धर्मशाला के कचहरी अड्डा में उपायुक्त डा निपुण जिंदल की उपस्थिति में शहर के नागरिकों, स्कूल के बच्चों, कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकाल कर शांति और सद्भाव का संदेश लोगों को दिया।
इसके उपरांत गांधी वाटिका में उपायुक्त डा निपुण जिंदल सहित गणमान्य अतिथियों ने महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पमालाएं अर्पित की तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजनों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी आदरांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन भी किया जिसमें सेंट जोंस चर्च, जामा मस्जिद तथा गुरूद्वारा सिंह सभा, सनातन धर्म के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए तथा सत्य, अहिंसा के मार्ग पर समाज को अग्रसर होने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर गांधी वाटिका में पौधारोपण भी किया गया।  इस अवसर पर एसी टू डीसी सुभाष गौतम, जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच, जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News