शिक्षक दिवस पर गुरुओं को किया नमन

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

5 सितंबर। डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ एलएस नेगी सभागार में एक विशेष लैक्चर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर छात्रों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया जिनके जन्म दिवस पर भारत में शिक्षक दिवस मनाया गया। उन्होंने छात्रों के सम्पूर्ण विकास में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ चंदेल ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों से आग्रह किया कि छात्रों को तर्कसंगत सोच के विकास के लिए प्रयास करें।

इस अवसर पर हैपिनेस्स टेक्नोलोजी बंगेलुरु के संस्थापक डॉ अरुण भारद्वाज मुख्य वक्ता रहे। उन्होनें ‘ट्रान्स्फ़ोर्मिंग-गुड टु ग्रेट’ विषय पर छात्रों और अध्यापकों को संभोधित किया। डॉ भारद्वाज ने सकारात्मक सोच और जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करके कैसे अपने आप को बेहतर बना सकते हैं के बारे में बताया। विश्वविद्यालय छात्रों के कला क्लब ‘सृजन’ ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नृत्य, गीत, नाटक और कविताएं प्रस्तुत की गई जिसे सभी के द्वारा सराहना गया।

News Archives

Latest News