यूरोकिड्स स्कूल कोटलाना में वैसाखी पर्व मनाया गया

Others Solan

DNN सोलन

13 अप्रैल । यूरोकिड्स स्कूल कोटलाना में बैसाखी पर्व मनाया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल के सभी बच्चे व अध्यापिकायें पंजाबी वेशभूषा में सुसज्जित होकर आए। पंजाबी परिधानों में नन्हें मुन्हें बच्चे बड़े ही आकर्षक व मनमोहक लग रहे थे। -स्कूल के डायरेक्टर  शोभित बहल ने बच्चों को बैसाखी पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों की कई प्रतियोगिताए भी करवाई गई । जिसमें भांगड़ा व अन्य कार्यक्रम शामिल थे, बच्चों ने बड़े ही उत्साह नाच-गान में बैसाखी पर्व का आनन्द उठाया। लावण्या, शिवन्या, आध्या, प्रियांशी, भार्गव, अयान, गिषिका, उमर, काव्या, अनाया, हितार्थ सहज, महिमा, अराध्या आख, रुद्र वैशनवी, साथ, वियान, विवान, चारवी, येलेना, अर्शिया, सानवी, तक्षिल, प्रतीश, श्रेयांश, जियांश अरनव ,राघा महक,  हार्दिक आदि बच्चों ने बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

News Archives

Latest News