DNN कुल्लू
5 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कुल्लू जिला के बागीपुल में हुआ है। पुलिस थाना निरमंड के तहत आने वाले बागीपुल और नोर मार्ग पर मंगलवार रात को एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा। इसके कारण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने कहा कि सूचना मिलने के बाद हादसे की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी और मृतकों की पहचान रंजय निवासी कुल्लू अंकित व गुड्डू राम के तौर पर हुई है।