DNN सोलन
03 अप्रैल हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र नालागढ़ के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता हितेश धीमान ने दी।मुकेश शर्मा ने कहा कि 04 अप्रैल, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 06.00 बजे सलेवाल, किरपालपूर, डाडी, खेडा, बागबनिया, बारियां, दिग्गल, रामशहर, मित्तियां, नंड, चमदार, सुन्ना, कुमारहट्टी, तिरला, गोयला, नंगल, गोलजमाला, दबोटा, झिरिवाला, राजपुरा, मंझोली, सैनिमाजरा, वीरपलासी, चोकीवाला, जगातखाना, धेरोवल, डाना, सनऐड, भटियां, माजरा, रेरु, दत्तोवल, चुहुवाल एवं आस-पास के क्षेत्रों तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।
06 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति बाधित
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव व मुरम्मत के कारण विद्युत उप केन्द्र काठा की विद्युत आपूर्ति 06 अप्रैल, 2023 को बाधित रहेगी।यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता गुरूचरण सिंह ने दी।उन्होंने कहा कि इस कारण 06 अप्रैल, 2023 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक बद्दी-साईं मार्ग, ओमेक्स, बद्दी बस अड्डा, गुल्लरवाला, काठा, चक्कां मार्ग, भुड, बसंती बाग, हाउसिंग बोर्ड, कैलाश विहार, हरीपुर संडोली तथा आस-पास के क्षेत्रों सहित विद्युत उप केन्द्र काठा के समस्त फीडरों द्वारा विद्युत प्राप्त उद्योगों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने प्रभावित स्थानों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है