राजस्व अधिकारी भूमि से संबंधित लंबित पडे़ मामलों का शीघ्र करें निपटारा -डीसी

Himachal News Others Una
DNN ऊना
3 अप्रैल – डीआरडीए हाॅल ऊना में राजस्व अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। उपायुक्त ने समस्त राजस्व अधिकारियों को राजस्व विभाग से संबंधित निशानदेही, तकसीम, जमाबंदी इत्यादि मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को अपने राजस्व मामलों को निपटने के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पडे़।
डीसी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री, जमाबंदी व इंतकाल आॅनलाईन करने में अगर कोई समस्या आती है तो एनआईसी से शीघ्र सम्पर्क करें। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वे हर माह उपमंडल स्तर के राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर  प्रगति रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, एसडीएम अंब विवेक महाजन, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम ऊना विश्वामोहन देव चैहान, राजस्व अधिकारी जोगिंद्र पटियाल, तहसीलदार सहित जिला के अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News