मुंबई
06 मार्च: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हैदराबाद में हुई जहां अमिताभ बच्चन अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा है। बिग बी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।अमिताभ बच्चन ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। एक्टर ने बताया कि हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी। ये हादसा एक एक्शन शॉट के समय हुआ। बिग बी को पसली में चोट आई है। अमिताभ बच्चन ने बताया- रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है। चोट लगने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई है।
हैदराबाद के AIG अस्पताल में अमिताभ बच्चन का सीटी स्कैन किया गया। चेकअप के बाद बिग बी घर वापस आ गए हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें पट्टी बांधी हैं और आराम करने की सलाह दी है।
अमिताभ बच्चन इस समय तकलीफ से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है। मूव करने और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। पूरी तरह से ठीक होने में बिग बी को अभी थोड़ा समय लगेगा। उन्हें दवाइयां दी गई हैं। डॉक्टर्स ने कुछ पेन किलर्स भी दी हैं, ताकी उन्हें दर्द से थोड़ी राहत मिल सके।
बिग बी को इस तरह चोट लगना हर किसी के लिए काफी परेशान करने वाला है। अमिताभ संग हुए इस हादसे के बाद उनके सभी कामों और शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है। जब तक अमिताभ बच्चन पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते तब तक फिल्म या शूटिंग से संबंधित कोई काम नहीं किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो फिलहाल अपने घर जलसा में रेस्ट कर रहे हैं। हालांकि, जरूरी एक्टिविटीज के लिए वो थोड़ा बहुत मूव कर लेते हैं। लेकिन बिग बी के लिए ये आसान नहीं है, क्योंकि अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार हैं, जो अपने फैंस संग जुड़े रहना पसंद करते हैं। हर हफ्ते वो जलसा के बाहर अपने चाहनेवालों से रूबरू होते हैं। लेकिन चोट लगने की वजह वे बिग बी इस बार अपने फैंस से मिल नहीं पाए। अमिताभ ने सभी फैंस से गुजारिश की थी की कि वो जलसा के बाहर उनसे मिलने ना आएं, क्योंकि वो मिलने की कंडीशन में नहीं हैं।
महानायक अमिताभ बच्चन को चोट लगने की खबर ने उनके तमाम चाहनेवालों को निराश कर दिया है। अमिताभ के सभी फैंस बेहद दुखी हैं। हर कोई मेगास्टार के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं मांग रहा है। हम भी यही दुआ करते हैं कि फैंस के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ जल्दी से सेहतमंद हो जाएं।