DNN सोलन
28 फरवरी । मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी मंगलवार को सोलन पहुंचे । यहां पहुंचने पर उनका कांग्रेसियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर अवस्थी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं का ढांचे को सुदृढ़ करना है। जिसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को और सुदृढ़ किया जा रहा है और यहां पर रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के ही अंदर लोगों को मिलेगी। ताकि लोगों को दूसरे राज्यों की ओर रुख ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि आगामी बजट सत्र में स्वास्थ्य का बजट बढ़कर आएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टांडा मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी व हमीरपुर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू कर दी जाएगी।