DNN धर्मशाला
23 फरवरी। पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज समाज के सभी घटकों को गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी विभागों से प्रदूषण पर नियंत्रण पर गंभीर प्रयास अपेक्षित हैं। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा पारित ओदशों की अनुपालना में आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल ने यह बात कही। डीआरडीए भवन धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में स्वास्थय विभाग, परिवहन विभाग, कृषि विभाग, बागबानी विभाग, पुलिस विभाग तथा शहरी निकायों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने सभी सम्बन्धित विभागों से प्रदूषण नियंत्रन के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने विभागों को अनुपालना कार्य की रिपार्ट हि.प्र. राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड धर्मशाला मे आगामी बैठक से पहले जमा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक पर्यावरण अभियन्ता वरुण गुप्ता ने उपस्थित सभी अधिकारियों को न्यायालय के ओदशों के बारे में बताते हुए उनकी अनुपालना बारे अवगत करवाया।