25 फ़रवरी 2023 को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

 21 फरवरी चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डॉ नरेश चंद ने आज यहां बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 25 फ़रवरी 2023 को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा
उन्होंने बताया कि शिवर  में डॉ कल्याण सिंह ठाकुर व डॉ नेहा वर्मा विशेषज्ञ मेडिसिनडॉ सुशांत शर्मा, डॉ अभिषेक बदन व डॉ अशोक कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ कमल दत्ता व डॉ आशीष धीमान व डॉ सम्राट शल्य चिकित्सा, डॉ तेनज़िंग मेंटोक बाल विशेषज्ञ, डॉ ऋचा शर्मा नेत्र विशेषज्ञ डोला राम डीए डिसेबिलिटी, अपनी सेवाएं देंगे। ईएनटी विशेषज्ञों के अवकाश पर होने के कारण कान, नाक-गला के जांच नही होगी।

News Archives

Latest News