अन्तर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

14 फरवरी । बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर द्वारा आज  ‘वो दिन योजना’ के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कोट-स्नोर, आईसीडीएस वृत- नाउ में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी, मण्डी कल्याण चन्द ठाकुर ने की ।
शिविर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कोट-स्नोर की छठी से बाहरवीं कक्षा की छात्राओं, स्कूल के अध्यापकों, परियोजना मण्डी-सदर के पर्यवेक्षकों तथा वृत नाउ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर वन्दना शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा वो दिन योजना के उद्धेश्य बारे जानकारी प्रदान की।
स्कूल की छात्राओं हेतु वो दिन योजना से सम्बन्धित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
शिविर में डाॅ. ज्योति, स्वास्थ्य अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- कोट-स्नोर ने उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान रखी जाने वाली साफ-सफाई तथा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

News Archives

Latest News