DNN धर्मशाला
1 फरवरी । नूरपुर उपमंडल के जसूर में जिला नारकोटिक्स टीम ने चिट्टे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। यहां 1.20 करोड़ की नशे की खेप और 13.22 लाख रुपये ड्रग मनी मिली है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके 2 नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपियों से एक किलो 100 ग्राम चिट्टा, 13 लाख 220 हजार 330 रुपये की ड्रग मनी मिली है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में इस ड्रग की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय रोहित कुमार निवासी पंजाब और 29 वर्षीय विशाल कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है। आरोपी की वरना कार भी जब्त की गई है।