DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार सोलन के विधायक धनीराम शांडिल शहर में आएंगे। इस दौरान कांग्रेसी उनका नागरिक अभिनंदन करेंगे यह समारोह सोलन के मुरारी मार्केट हॉल में आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सोलन के कांग्रेसियों के अलावा विभिन्न संस्थाएं धनीराम शांडिल का स्वागत करेगी।