बिलासपुर की बेटी का अपने जिला में पहुंचने पर जोरदार स्वागत, राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के लिए महिला कुश्ती में जीत कर लाई ब्रॉन्ज मेडल

Bilaspur Himachal News Others

DNN बिलासपुर

27 दिसम्बर। विशाखापट्टनम में हुई राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर लाई हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की बेटी सोनिका ठाकुर का आज बिलासपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सोनिका ठाकुर  सुबह के समय बिलासपुर के बाबा नाहर सिंह मंदिर पहुंची जहां बिलासपुर के खिलाड़ियों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनका हार पहना कर और फूल बरसा कर ढ़ोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। सोनिका ठाकुर ने सबसे पहले बाबा नाहर सिंह मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं की।
इस अवसर पर उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपनी फाइट के दौरान उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। सोनिका ने कहा कि हमारे युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे वह नशे से भी बचे रह सकते हैं और अपने भविष्य को भी संवार सकते हैं।
वहीं, चांदपुर कुश्ती एकेडमी के कोच विवेक ठाकुर ने भी सोनिका को उसकी इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिला कुश्ती में युवाओं का सुनहरा भविष्य है युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए।
वहीं,बॉडी बिल्डिंग में बिलासपुर की शान और तीन बार मिस्टर हिमाचल रह चुके युवा बॉडी बिल्डर आदित्य दास ने भी सोनिका ठाकुर को हिमाचल प्रदेश के लिए मेडल हासिल करके सम्मान दिलाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा युवाओं को खेलों में बड चड़ कर आगे आना चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास होने के साथ साथ मानसिक विकास भी अच्छे से हो सकेगा। साथ ही नशे की प्रवृति से भी दूर रह सकेंगे। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाली 21 वर्षीय महिला पहलवान सोनिका ठाकुर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के सोलग जुरासी गांव की रहने वाली है और इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है।

News Archives

Latest News