30 दिसम्बर को बिजली बंद

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

27 दिसम्बर। विद्युत उपमण्डल-11 धर्मशाला के सहायक अभियता, रमेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. मन्दल फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत कार्य को पूरा करने के कारण इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंडल ,मसरेहड , भड़वाल ,  ट्रेंबलु ,  हरनेरड् खुर्द , मनेड , अप्पर बगली ,कोहाला  , मटौर   इत्यादि तथा आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 30 दिसम्बर   2022 (शुक्रवार ) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

News Archives

Latest News