DNN सोलन
22 दिसम्बर सुशासन सप्ताह पर ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान एवं बेहतर सेवा देने के उदे्श्य सें आयोजित किया जा रहा है। आज प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन नालागढ़ विकास खण्ड के पंचायत घर रामशहर में आयोजित किया गया। शिविर में प्रशासनिक/राजस्व प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया गया।
तहसीलदार रामशहर जनक राज शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान 55 विभिन्न प्रमाण पत्र, 02 रजिस्ट्रेशन, 13 शपत पत्र व 60 म्युटेशन किए गए।
तहसीलदार रामशहर ने बताया कि शिविर में 13 प्रार्थना पत्र/शिकायत पत्र लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिन्हें सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतू प्रेषित किया गया।
शिविर में तहासीलदार रामशहर द्वारा उपस्थित लोगों को आॅनलाईन दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
सुशासन सप्ताह के अन्र्तगत प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पंचायत मुख्यालय खैरा में तथा 24 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे तहसील कार्यालय कृष्णगढ़ व तहसील कार्यालय बद्दी में आयोजिन किया जाएगा।