पिकअप की टक्कर से 2 साल के बच्चे की मौत

Bilaspur Himachal News Others

DNN बिलासपुर

08 दिसम्बर बिलासपुर थाना के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बंदला में एक 2 साल के बच्चे की पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना तब घटी जब पिकअप घर के ही आंगन में रेत बजरी उतार कर वापस जा रही थी कि इसी दौरान घर के ही आंगन में खेल रहे 2 वर्षीय बच्चे को इससे टक्कर लग गई। घायल अवस्था में परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

News Archives

Latest News