हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी

Himachal News Kullu Others
DNN कुल्लू
07 दिसम्बर। 8 दिसंबर को होने वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल प्रातः 8:00 बजे से चारों विधानसभा के मतगणना का कार्य आरम्भ होगा यह जानकारी आज यहां  उपायुक्त कुल्लू एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी , आशुतोष गर्ग ने दी।
उन्होंने कहा कि इस सम्बंध  में आज यहां अंतिम रिहर्सल की गई। चारों विधानसभा क्षेत्रों मनाली कुल्लू ,बंजार व  आनी  में कल प्रातः 8:00 बजे से  मतगणना का कार्य आरम्भ होगा। मतगणना के लिए  राजकीय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली, राजकीय डिग्री कॉलेज कुल्लू, राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बंजार और राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, आनी में मतगणना केंद्रों पर गणना का कार्य किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 74 मतगणना पर्यवेक्षक, 75 मतगणना सहायक तथा 77 मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर सहित कुल 220 मतगणना कर्मी इस कार्य को संपन्न करेंगे।
इस संबंध में सभी  विधानसभा की के मतगणना के लिए अंतिम रिहर्सल भी सम्पन्न कर ली गई हैं जिनमें मतगणना के कार्य को सुचारू से संपन्न करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए।
सभी केंद्रों पर मतगणना के परिणामों का मीडिया के साथ संवाद करने के लिए मीडिया केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। ताकि सभी को मीडिया के माध्यम से सही समय पर चुनाव परिणामों की जानकारी मिलती रहे।

News Archives

Latest News