हिमाचल में बस पलटी 16 यात्री घायल

Bilaspur Crime Himachal News

DNN बिलासपुर
मनाली से जालंधर जा रही एक निजी बस बिलासपुर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई । हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। जिनमें से 11 यात्रियों का उपचार जिला अस्पताल बिलासपुर में किया जा रहा है। जबकि चार लोगों के गंभीर तौर पर घायल होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई । पुलिस के अनुसार हादसे में घायल हुए लोग महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, जालंधर, मुंबई व उड़ीसा के हैं । जिनमें से कुछ यात्रियों का उपचार बिलासपुर में चल रहा है जबकि 4 लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है । डीएसपी राज कुमार ने कहा कि घटना को लेकर पुलिस ने लापरवाही का मामला चालक के खिलाफ दर्ज किया है।

News Archives

Latest News