निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया के लिए व्यय निगरानी आवश्यक-योगेश मिश्रा

Himachal News Others Solan

DNN सोलन 

19 अक्टूबर विधानसभा क्षेत्र  नालागढ़, बद्दी के व्यय पर्यवेक्षक योगेश मिश्रा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को पैसे व शराब  के लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
योगेश मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए व्यय निगरानी अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि किसी भी तरह का  दुरुपयोग चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके। उन्होंने प्रतिदिन के लेन-देन, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की निगरानी करने तथा किसी भी संदिग्ध लेन-देन के बारे में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को शराब की बिक्री पर पूर्णतया चेकिंग करने को कहा। व्यय पर्यवेक्षक योगेश मिश्रा ने  रैली वाले स्थानों की सही ढंग से वीडियोग्राफी तथा उपयुक्त जगहों पर नाके लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पेड न्यूज़ की निगरानी भी की जाए।
बैठक में उपमंडलाधिकारी नालागढ़, महेंद्र पाल गुर्जर ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में व्यय पर्यवेक्षक योगेश मिश्रा को विस्तार से जानकारी दी।

News Archives

Latest News