विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटियोता का किया शुभारंभ

Chamba Himachal News Others
DNN चंबा (तीसा)
30 सितंबर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने चुराह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांजू के गांव भटियोता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटियोता का विधिवत शुभारंभ किया।
प्राथमिक पाठशाला भटियोता के शुभारंभ के उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल की लंबे समय से चल रही मांग को पूर्ण किया गया है । इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि प्राथमिक पाठशाला खुल जाने से अब पांच गांवों के बच्चों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए लंबी दूरी तय कर चांजू या द्वारी नहीं जाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए गए हैं। उन्होंने भटियोता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूल भवन के निर्माण कार्य के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने की बात भी कही।
कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि कठिन भौगोलिक स्थितियों के बावजूद भी चुराह विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज के गांव को सड़क सुविधा पहुंचाई गई है तथा शेष बचे गांव को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने का प्रयास जारी है।
उन्होंने कहा कि कठवाड़ा-मडौला संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र चुराह के एक समान हुए विकास के परिणाम स्वरूप आज आये सकारात्मक बदलाव सबके सामने हैं । चुराह घाटी में सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा विशेष प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए गए हैं।
विधानसभा उपाध्यक्ष की मौजूदगी में 12 विद्यार्थियों को प्राथमिक पाठशाला में प्रवेश भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत चांजू टैको देवी, प्रधान ग्राम पंचायत बघेईगढ़ बिपन राजपूत,मुख्य सलाहकार मुसद्दी राम,अध्यक्ष एससी मोर्चा गोविंद,वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष तेज सिंह, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *