DNN सोलन, 22 सितंबर :
सोलन के बाईपास स्थित रेन शैल्टर में एक व्यक्ति का शव मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर पुलिस चौकी को दूरभाष पर सूचना मिली कि यहां के एक पेट्रोल पंप के नजदीक बाई पास कथैड़ के सामने बने रेन शैल्टर में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है । इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी। छानबीन करने पर पुलिस नेपाया कि मृतक करीब 10-15 दिनों से रेन शैल्टर में रह रहा था तथा कुड़ा कबाड ईकठ्ठा करने काम करता था । जो काफी समय से बीमार चला आ रहा था और इसी कारण उसकी मृत्यु भी हो गई। इसकी मृत्यु पर किसी को कोईसंदेह नहीं है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाईशुरू कर दी है।