DNN सोलन (पूजा वर्मा )
20 अगस्त । शहर के ठोडो मैदान में राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 अगस्त तक होगा। इस तीन दिवसीय राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
सोलन के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में शनिवार को सोलन हॉकी क्लब के उप प्रधान उमेश शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से पिछले तीन वर्षो से हॉकी को बढ़ावा देने के लिए युवाओ को निशुल्क कौचिंग भी दी जा रही है। जिसमें 55 युवा भाग ले रहे हैं।
सोलन में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले यह प्रतियोगिता खंड और जिलस्तर पर आयोजित की जा रही थी। प्रतियोगिता के विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी भी दी जाएगी। इसके अलावा खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी सम्मानित होंगे।
एसोसिएशन के प्रधान एस.पी. जगोता ने बताया कि प्रतियोगिता में इंडिया टीम से ओलंपिक खेलने वाले हिमाचल के जिला चंबा के खिलाड़ी वरूण भी भाग लेंगे। खिलाडियोंऔर साथ आए कोच को ठहराने की भी सारी व्यवस्था पूरी कर ली है। मौसम अधिक खराब होने पर नौणी विवि और डीपीएस स्कूल का खेल मैदान वैक्लप के तौर पर तैयार किया है। इस मौके पर क्लब से कृष्णा ठाकुर, शीला कौशल, पंकज गुप्ता, वैद्यज्योति, पूजा, सविता, अवतार, कृष्ण, सरिता, कमलेश, कल्पना परमार समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।