महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया रखोह में विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास

Himachal News Politics

DNN मंडी
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर में धर्मपुर खंड के 14 वर्ष से कम आयु के छात्रां की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रखोह में एक करोड़ 82 लाख रूपये की लागत से बनने वाली विज्ञान प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर धर्मपुर व रखोह में जनसभाओं को संबोधित करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कि व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेलों में भी जरूर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों में खिलाड़ियों को एक-दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है, वहीं आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने छात्र खिलाड़ियों से आहवान किया कि वे खेल को खेल भावना से लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। विकास की चर्चा करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट तथा साथ लगते क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 41 करोड़ रूपये की पेयजल योजना निर्मित की गई है । उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के माध्यम से 120 करोड़ रूपये की लागत से कमलाह-मंडप पाईप वाटर सप्लाई योजना क्रियान्वित की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निकट भविष्य में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हजार करोड़ रूपये की योजनाएं बनाई जायेगी । उन्होंने बीते दिनों मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य व बागवानी विभाग की योजनाओं का शुभारंभ करने के लिए आभार व्यक्त किया।

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रखोह के विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 5 हजार रूपये देने की घोषणा की। धर्मपुर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रतन चंद व रखोह स्कूल के प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह ने अपने-अपने विद्यालयों में मुख्यअतिथि का स्वागत किया। इसके बाद महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बसंतपुर, जंधरू, डोडर, जबराली, बनिहार, बदार, दारपा तथा बकारटा गांवों का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि जंधरू, बसंतपुर, भलवाण तथा साथ लगते क्षेत्रों में सड़कों की मुरम्मत व रख रखाव पर एक करोड़ 50 लाख रूपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जंधरू में भूमि की उपलब्धता पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने जंधरू महिला मंडल को दो लाख रूपय, महिला मंडल लोअर डोडर को 20 हजार रूपये, अप्पर डोडर को 40 हजार रूपये, जबराली को 20 हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने एक करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली बकारटा-डली सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।

News Archives

Latest News