DNN परवाणू
जिला के परवाणू में चल रही यूनियनों में कब्जे की लड़ाई के बीच एक कार से हथियार बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परवाणू पुलिस के जबरदस्त सूचना तंत्र के चलते यहां पर बड़ा हादसा टला। पुलिस ने हरियाणा नंबर की अल्टों कार से वाहन चैक करने पर उसके अंदर से 2 एयर गन, 3 तलवारें, 1 गंडासा, लोहे की रॉड बरामद की है। कार में सवार लोग पुलिस टीम देखकर मौके से फरार हो गए। हथियार बरामद होने से साफ हो रहा है कि परवाणू में यूनियनों की लड़ाई के कारण कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश की जा रही है। एस.पी. मधुसूदन शर्मा ने कहा कि पुलिस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।