DNN सोलन
22 जून 2018 से आरंभ हो रहे राज्य स्तरीय शूलिनी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर की अध्यक्षता में मेला स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पंडाल, प्रदर्शनी स्थल, झूला इत्यादि के लिए चिन्हित स्थानों का व्यवहारिक जायजा लिया गया।
रोहित राठौर ने इस अवसर पर कहा कि मेला स्थल पर सभी को बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन का उत्तरदायित्व है और इस दिशा में श्रेष्ठ प्रयास सुनिश्चित बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में आमजन की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं यथावत बनाई जाएंगी ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने इस कहा कि मेले की व्यवस्था में प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों को भी योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लोग भी विभिन्न स्थानों पर नजर रखें और संदेहास्पद वस्तु एवं व्यक्ति दिखने पर समीप के पुलिस कर्मी को सूचित करें। उन्होंने शूलिनी मेला समिति के विभिन्न सदस्यों से आग्रह किया कि मेला स्थल को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए व्यवहारिक सुझाव दें।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न मेला समितियों के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने पूर्व में आयोजित शूलिनी मेले के अनुभव के आधार अपने सुझाव भी रखे।
इस अवसर पर नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मीरा आनंद, पार्षद नीलम, सत्या वर्मा, सोना नाहर, मनोनीत पार्षद भरत साहनी, गौरव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता सहित विभिन्न समितियों के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।