सोलन : होटल में छापा लाइव मैच पर सट्ट खेल रहे 7 गिरफ्तार

Crime Kasauli Solan

DNN  सोलन (पूजा वर्मा)

16 मई। धर्मपुर पुलिस ने लाइव मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोलन जिला की धर्मपुर पुलिस ने जाबली के एक होटल से यह गिरफ्तारियों की है। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि धर्मपुर पुलिस के कर्मचारियों को सूचना मिली कि जाबली के एक होटल सट्टा खेला जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने होटल के कमरों में छापा मारा और वहां पर गिरीश गाबा, पवन कुमार, कुलविन्द्र सिंह, जसविन्द्र, किशन लाल, राम सरन व सौरव अपने लैपटॉप व मोबाईल फोन पर लाइव मैच में आनलाइन सट्टा लगाते हुए पाए गए। जिनके पास से 3 लैपटॉप व 16 मोबाईल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है।

News Archives

Latest News