DNN सोलन
आर्मी कैंट एरिया कसौली में आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड के 2 कर्मचारी झुलस गए। जिन्हे प्राथमिक उपचार कसौली अस्पताल से PGI चंडीगढ़ को रेफेर कर दिया हैं ।
जानकारी के अनुसार कसौली के आर्मी कैंट एरिया में आग लगी थी। जिस पर काबू पाने के लिए फायर विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी। अचानक से 2 कर्मचारी आग की चपेट में आ गए और वह झुलस गए इस दौरान फायर विभाग के वाहन में भी आग से नुकसान हुआ है। घायल अवस्था में दोनों कर्मचारियों को उपचार के लिए कसौली अस्पताल से पीजीआई रेफर कर दिया गया है। आग बुझाने के कार्य में मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड यूनियन के मीडिया सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि आग की चपेट में आने से यहां पर विभाग के 2 कर्मचारी झुलसे हैं जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।














