बद्दी की सड़कों पर बह रहा सीवरेज का गंदा पानी

Baddi Baddi + Doon Himachal News Others
DNN सोलन/ आदित्य चड्ढा
27 अप्रैल। प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में शुमार बद्दी के तहत नप क्षेत्र में जगह जगह सीवरेज का गंदा पानी बहने से लोगों को महामारी जैसी भयानक बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। साथ ही सफाई व्यवस्था का भी जनाजा निकल चुका है, प्रदेश सरकार द्वारा  स्वछता को लेकर किए जाने वाले सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं। नप बद्दी के वार्ड न 9 में आईपीएच विभाग की लापरवाही के कारण जगह-जगह  सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर सुबह शाम दौड़ता नजर आता है। जिससे लोगों को रास्तों पर से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जोकि  औद्योगिक नगर में विकास की असल कहानी बयां करते नजर आ रहे है ।  आईपीएच विभाग के पास स्टाफ की कमी होने के चलते रोजाना इन सीवरेज लाइनों की सफाई ना होने के चलते महीनों महीनों तक सीवरेज का गंदा पानी शहर के नालों से होकर नदियों में जा रहा है जिससे ग्राउंड वाटर भी दूषित हो रहा है।
वही जब इस पूरे मामले पर एक्सईएन आईपीएच बद्दी देवराज चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो सीवरेज लाइन ब्लॉक है उसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जेई और एसडीओ को इस बारे में सूचित कर दिया है । और जल्द ही उस लाइन को खोल दिया जाएगा और साथ ही कितने प्रतिशत कनेक्शन लगते हैं और कितने कनेक्शन लगने बाकी है जिन्हें जल्द ही लगा दिया जाएगा । जिससे यहा लोगों को सीवरेज की दिकतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *