DNN नालागढ़
9 मार्च वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके निकटतम परिजनों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पचास हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि सहायता राशि प्राप्त करने के लिए मृतक के निकटतम परिजन हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वेबसाइट www.hpsdma.nic.in पर उपलब्ध निर्धारित फार्म पर पूर्ण विवरण सहित अपने पटवारी अथवा तहसीलदार कार्यालय अथवा एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।