DNN नालागढ़
0 7 मार्च राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाटियां में 7 मार्च को स्कूली बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा विषय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस थाना प्रभारी नालागढ़ श्याम लाल, एस एल प्रोपैक लिमिटेड के एचआर प्रबंधक किशोरी लाल तथा विश्वामित्र शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें इन नियमों की पालना करने वारे विशेष रूप से प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने भी यातायात नियमों की अनुपालना के संबंध में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भाटियां के प्रधान नसीब चौधरी तथा स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान बलविंदर सिंह भी मौजूद थे।