CM ने श्रमिकों को किया सम्मानित

Baddi Politics

 

DNN बद्दी
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि श्रमिक राष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सोलन के बद्दी में अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। श्रमिक राष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तकनीकी विकास के कारण श्रमशक्ति में काफी कटौती आई है और इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी कम हुए हैं। वह स्वयं श्रमिक परिवार से संबंध हैं तथा इस समुदाय की आवश्यकताओं तथा मुश्किलों से भली भांति जानते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में टोल बैरियर पर हिमाचल के वाहनों को टोल-टैक्स से छूट प्रदान कर प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बद्दी क्षेत्र में 17.09 करोड़ की सौगात दी।
उन्होंने कहा कि बरोटीवाला में हैलीपैड से आम जनमानस तथा क्षेत्र के उद्योगपतियों को सुविधा मिलेगी। यह हैलीपैड 1.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है तथा इसे केंद्र सरकार की ‘उड़ान-2’ योजना के साथ जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत मंधाला में 20 मीटर लंबे भगुवाला पुल का शिलान्यास किया। यह पुल 80 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा तथा बगुवाला गाव को बरोटीवाला से जोड़ेगा। उन्होंने बद्दी तहसील में कुंजाहल (मुस्लिम बस्ती) दसोरा माजरा के लिए 1.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यस भी किया। इस योजना के पूर्ण होने पर क्षेत्र के लगभग 4000 लोगों को पानी की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने 11.03 करोड़ रुपये की लागत से बद्दी-बरोटीवाला सड़क पर बलाड़ खड्ड के ऊपर निर्मित होने वाले 132 मीटर लम्बे डबल लेन पुल तथा 1.56 करोड़ रुपये की लागत से बद्दी तहसील की हरिजन बस्ती, चनाल माजरा में मनपुरा खड्ड पर 42 मीटर लंबे पुल के शिलान्यास किए।


मुख्यमंत्री ने बरोटीवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, चण्डी में आईपीएच उपमंडल खोलने, बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र की तीन मुख्य सड़कों के रख-रखाव के प्रथम चरण के लिए 15 करोड़ रुपये तथा शेष 15 करोड़ रुपये चरणबद्ध तरीके से प्रदान करने के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बद्दी के निर्माण के लिए धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर संबंधित क्षेत्रों में सराहनीय कायरें के लिए चयनित श्रमिकों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कमलेश कुमार, शैलिन्द्र कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, मनोहर कुमार, ज्ञान चन्द, सुरेन्द्र सिंह, कमलेश, संतोष, पूनम धीमान, शशि कपूर को सम्मानित किया।

 

News Archives

Latest News