सोलर लाइटों से जगमगा रहे सिरमौर के गांव, अब तक लग चुकी 3362 स्ट्रीट लाइटें

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन

28 फरवरी। ऊर्जा के स्वच्छ एवं सर्वोत्तम विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा विकास अभिकरण (हिम ऊर्जा) लगातार प्रयासरत है। हिम ऊर्जा के यह प्रयास रंग भी ला रहे है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग हिम ऊर्जा के प्रयासों से लाभन्वित भी हो रहे है।दरअसल जिला सिरमौर में सोलर लाइटों से गांव जगमगा रहे है। जिला के गांवों में जहां पिछले साल हिम ऊर्जा के माध्यम से 2571 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी, वहीं इस वित्त वर्ष में भी अब तक 791 लाइटें ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जा चुकी है। यही नहीं हिम ऊर्जा सिरमौर द्वारा 6500 स्ट्रीट लाइटें लगाने का एक प्रस्ताव भी निदेशालय के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसकी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।वहीं जिला में गांव के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लगाई जा रही सोलर लाइटों से लाभन्वित हो रहे है। ग्रामीण पंकज ठाकुर सहित अन्यों का कहना है कि जब से गांवों में यह सोलर लाइटें लगी है, उसका बड़ा लाभ लोगों को मिल रहा है। खासकर गांवों में रास्तों, मोहल्लों में अंधेरे के कारण पेश आने वाली समस्या से छुटकारा मिल है। वह इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करते है। पंकज ठाकुर, ग्रामीण उधर परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा ओम प्रकाश ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6500 स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रस्ताव हिम ऊर्जा निदेशालय के माध्यम से भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जिसकी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इसके तहत पंचायत स्तर में 25-25 स्ट्रीट लाइटें लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत भी चयनित गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है। साथ ही पंचायतें भी हिमऊर्जा के माध्यम से 14 व 15वे वित्त आयोग में सोलर लाइटें लगवा रही है। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में भी जिला में 791 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है, जिसमें 271 सीट लाइटें आदर्श गांव में लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त 225 लाइटें अनुसूचित बाहुल्य गांव के परिवारों के लिए भी स्टेट फंड से लगाई जा रही हैं, जोकि निशुल्क लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस साल जिला के 800 बीपीएल परिवारों के लिए निशुल्क होम सोलर लाइटें लगाई जाएगी। परियोजना अधिकारी ने कहा कि ऊर्जा का लक्ष्य जिला के अंतिम व्यक्ति तक सोलर लाइटों का लाभ पहुंचाना है। ओम प्रकाश, परियोजना अधिकारी, हिम ऊर्जा सिरमौर कुल मिलाकर सिरमौर जिला को सोलर जिला के रूप में स्थापित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे है, ताकि जिला के अंतिम व्यक्ति तक को सौर ऊर्जा से जोड़कर लाभान्वित किया जा सके।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *