सड़कों की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक से मिले ग्रामीण, पूर्व प्रधान ने बीजेपी को कहा अलविदा

Himachal News Others Sirmaur

DNN संगड़ाह

27 फ़रवरी। जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना का एक प्रतिनिधिमंडल आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार से उनके निवास स्थान पर मिला।
इस दौरान ग्राम पंचायत गेहल के प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर, उपप्रधान विनय ठाकुर, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष नारायण सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन ग्रामीण शामिल रहे, जिन्होंने हड़योट व रतवा गांव के लिए सड़क मांग को लेकर विधायक विनय कुमार से मुलाकात की। साथ ही सड़कों के बजट की मांग की।
वहीं कांग्रेस ने दावा करते हुए बताया कि इस बीच ग्राम पंचायत गेहल डिमाइना के पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा और विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में आस्था जताई।
इस दौरान ग्राम पंचायत गेहल डिमाइना के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत की विभिन्न समस्याओं से विधायक विनय कुमार को अवगत करवाया। इस पर विधायक विनय कुमार ने रतवा गांव की सड़क के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही हड़योट गांव के लिए सड़क बनाने का आश्वासन दिया। विधायक विनय कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत हड़योट की सड़क बनाना उनकी प्राथमिकता है और इस गांव को सड़क से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर, यशपाल ठाकुर, हीरा सिंह, बस्ती राम शर्मा, कल्याण सिंह, दलीप सिंह, हरदेव सिंह, बहादुर सिंह, कपिल बचराण, बलबीर चौहान, विक्की सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *