DNN सोलन
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शहरी इकाई सोलन के चुनावों में कृषि विभाग के कृष्ण कुमार को अध्यक्ष और वन विभाग के नरेंद्र ठाकुर को महासचिव पद का दायित्व सौंपा गया। होटल पैरागॉन में सैकड़ों कर्मचारियों की मौजूदगी में अन्य पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से चयन कर लिया गया। तहसीलदार महेंद्र ठाकुर व दिनेश गुप्ता की देखरेख में यह चुनाव पूरी संवैधानिक प्रक्रिया से संपन्न हुए।
उक्त पदाधिकारियों के अलावा लोक निर्माण विभाग के प्रीतम कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग के किशोर गर्ग को वित्त सचिव और वन विभाग की सुनीता व पंचायती राज विभाग की देशलता शर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनूप भारद्वाज, प्रांतीय वित्त सचिव देवी दत्त तनवर, जिला समन्वयक जयकिशन ठाकुर, सूरज नेगी, धर्मेंद्र वर्मा, सतपाल राणा के अलावा भारी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए महासंघ के प्रांतीय वित्त सचिव देवी दत्त तनवर और जिला समन्वयक जयकिशन ठाकुर ने बताया कि आज के इन चुनावों के बाद महासंघ की जिला की सभी यूनिटों के चुनाव संपन्न हो गए हैं। जल्द ही जिला के चुनावों की तिथि घोषित की जाएगी और उसके बाद प्रदेश महासंघ के चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि कुछ स्वयंभू कर्मचारी नेता कर्मचारियों को गुमराह करने पर उतारू हैं, लेकिन अधिकतर कर्मचारी उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी आशा से अधिक कर्मचारियों ने इन चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं, नवनिर्वाचित शहरी इकाई के अध्यक्ष किशन कुमार ने कहा कि वह कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।