नेहरू युवक मंडल चनाहिड़ी के द्वारा गांव में मनाया गया राष्ट्रीय युवा सप्ताह

Himachal News Kullu Others
DNN कुल्लू
17 जनवरी। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी 2022 तक स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है l इसी क्रम में नेहरू युवक मंडल चनाहिड़ी के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में  जगदीश कुमार मुख्याध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगला तथा एस एच ओ थाना सदर क्राइम ब्रांच मंडी योगराज जी और वार्ड मेंबर चनाहिड़ी झाबे राम पालसरा विशेष रूप में उपस्थित रहे।
 इस अवसर पर युवक मंडल चनाहिड़ी के सभी सदस्यों द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पुनीत कौशल, विवाशु, द्वितीय स्थान पर राधिका, नेहा, तृतीय स्थान पर भुनेश्वरी और आर्यन रहे। चित्रकाला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा व अमन द्वितीय स्थान पर दीपक, प्रियांशु तथा तृतीय स्थान पर वर्षा और ईशा रही। साथ ही युवक मंडल चनाहिड़ी में युवा सप्ताह के उपलक्ष पर स्वच्छता की ओर अग्रसर होते हुए गांव की पगडंडियों को स्वच्छ व पेयजल को साफ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।तथा नशे से दूर रहकर शिक्षा की ओर ध्यान देने के लिए कहा।
 इस अवसर पर नेहरू युवक मंडल चनाहिड़ी के अध्यक्ष जगदेव सूर्या, सचिव पूर्ण चंद, सह सचिव बिहारी लाल, प्रमोद कुमार ,राहुल ,राज कुमार, दीवान चंद, संजय कुमार, चमन लाल, भागचंद, गंगा सिंह, डावे राम शेर सिंह तुलसीराम केशव राम तथा मनु महिला मंडल के उपाध्यक्षा  चूड़ामणि , अध्यक्षा हिना देवी इत्यादि शामिल रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *