DNN नाहन। सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत धौलाकुआं पटवार सर्कल में तैनात पटवारी भरत सिंह को रिश्वत के आरोप में जिला प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपी पटवारी को विजिलेंस की टीम ने 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा था। लिहाजा विजिलेंस की रिपोर्ट मिलने के बाद डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने संबंधित पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है।
बता दें कि आरोपी पटवारी को 5 जनवरी को विजिलेंस की टीम ने मौके पर ही 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा था। जमीन के कागजात लेने की एवज में शिकायतकर्ता से 2 हजार रुपये की डिमांड आरोपी पटवारी की तरफ से की गई थी। विजिलेंस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था।
उधर पूछे जाने पर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि धौलाकुआं पटवार सर्कल में लगे पटवारी भरत सिंह को रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी पटवारी को विजिलेंस ने पकड़ा था। डीसी ने बताया कि यह कार्रवाई विजिलेंस की रिपोर्ट मिलने के बाद अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि निलंबित पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।
