DNN शिमला। 11 जनवरी
जिला शिमला की पुलिस चौकी रामपुर के तहत सतलुज नदी पर बने जगातखाना पुल से एक महिला के कूदने की घटना सामने आई है। गनीमत रही कि समय रहते उक्त महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिसके बाद महिला को खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। अब उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम प्रत्यक्षदर्शियों ने एक महिला के सतलुज नदी में कूदने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किए।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर महिला को सतलुज नदी से बाहर निकाला और घायलावस्था में खनेरी अस्पताल पहुंचाया। उक्त महिला की पहचान 56 वर्षीय सत्या देवी पत्नि स्वर्गीय टिकम राम, गांव थाचवा, डाकघर रामपुर, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। उधर एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सतलुज नदी में कूदी महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब महिला का उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है।