शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 3 दिसम्बर से होंगे जिला कुल्लू के प्रवास पर

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

01 दिसम्बर। शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर पहली दिसम्बर से जिला कुल्लू के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री 01 दिसम्बर को सायं 8 बजे मनाली पहुंचंेगे तथा उनका रात्रि विश्राम मनाली में होगा। अपने प्रवास के दूसरे दिन 2 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे वह परिधि गृह कुल्लू में पार्टी मीटिंग में उपस्थित रहेंगे तथा दोपहर बाद 2 बजे सर्किंट हाउस कुल्लू में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
इसी प्रकार अपने प्रवास के अंतिम दिन 3 दिसम्बर को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मनाली स्थित सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनने के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के माध्यम से उनका हल भी करेंगे।

News Archives

Latest News