DNN ऊना
27 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में नाम दर्ज व शुद्धिकरण करवाने हेतू रविवार 28 नवंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जिला ऊना के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में बूथ लेवल अधिकारी वोटर लिस्ट सहित प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण-2022 कार्यक्रम के तहत कैंप में ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है या इससे अधिक है, वह अपना नाम संबंधित मतदान केंद्र में जाकर दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान फोटायुक्त मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभागीय बेवसाईट http://ceohimachal-nic-in पद पर भी कर सकते हैं। इसके अलावा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में ई-रजिस्टेªशन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें इंटरनेट के माध्यम से आॅनलाईन फाॅर्म भरे जा सकते हैं।