DNN बद्दी (रेखा शर्मा)
26 नवंबर। बद्दी में पुलिस ने एक सट्टेबाज को लोगों को सट्टा लगवाने के लिए उकसाते समय रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के हवाले से 4460 रूपए नकदी बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बद्दी बाई पास रोड़ पर गुरमीत सिंह निवासी रामनगर खोली डा. नानकपुर, तहसील कालका, थाना पिंजौर, जिला पंचकुला हरियाणा लोगों को 1 रूपए के बदले 90 रूपए का लालच देकर दड़ा सट्टा खेलने के लिए उकसा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने दबिश दी और गुरमीत को सट्टा लगवाते हुए धर दबोचा। पुलिस ने उसके हवाले से 4460 रूपये व दड़े सट्टे की पर्चियां बरामद की है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
