DNN नालागढ़
नालागढ़ के किरपालपुर में एमआरएफ के शोरूम का ताला तोड़ कर चोर एक लाख रुपये के टायर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी बिंदू रानी ने इसकी पुष्टि की है। नालागढ़ के किरपालपुर में एनके गौतम का एमआरएफ का शोरूम है। मध्य रात्रि तीन नकाबपोश एक सफेद गाड़ी में आए और शोरूम का ताला तोड़ कर स्कोरपियो, बुलेरो व पिकअप के 12 टायर लेकर फरार हो गए। सुबह जब साथ लगती दुकान मालिक ने एमआरएफ के संचालकों को फोन किया और सूचना मिलते ही एनके गौतम मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। शोरूम के साथ पीछे एक सीमेंट की दुकान है जिसमें सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। कैमरे में नकाबपोश चोरी करते हुए देखे गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
https://youtu.be/S-AuElH62zg