DNN दाड़लाघाट (आशीष)
बस न होने के चलते उपमंडल अर्की के भराड़ीघाट, धुन्धन, डमलाणा व आस पास के क्षेत्रों से अर्की कॉलेज व स्कूल जाने वाले सैंकड़ो बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर आसिफ चौधरी की अगुवाई में अर्की कॉलेज के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम अर्की छवि नांटा के माध्यम से प्रदेश के परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में जानकारी देते हुए कहा गया है कि आजकल अर्की कॉलेज व स्कूल में बच्चों की परीक्षाएं चली हुई है। सुबह लम्बे रुट की बस बिलासपुर-सोलन व भूमती-बलेरा-दयोथ-भराड़ीघाट से अर्की जाने वाली बसों में अधिक भीड़ होने व बस न रोके जाने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीँ वह समय पर कॉलेज व स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है। इसके अलावा उन्हें मजबूरन प्राइवेट बस में आना पड़ता है वह भी मनमर्जी की चलती है और किराया लेने मे भी मनमानी करते है। आसिफ चौधरी ने कहा कि उन्होंने पूर्व की सरकार से भी इस मामले को उजागर किया था लेकिन कोई भी हल नही निकला था। प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से आग्रह किया है कि कॉलेज व स्कूल आने जाने वाले बच्चो के लिए बस लगाई जाए ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर देवेन्द्र, हरीश, जितेन्द्र, नवीन, पंकज, दिवेश मौजूद रहे।