नशा मुक्त समाज और तनाव प्रबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन

Others Solan

DNN सोलन (नौणी)
नौणी स्तिथ डॉ॰ वाई एस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा छात्रों को समग्र शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय परिसर में नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता और तनाव प्रबंधन सत्र का आयोजन किया गया।
पांच दिवसीय तनाव प्रबंधन सत्र में दौरान प्रभावी तरीके से तनाव का नियंत्रण करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति वैद्य राजेश ने प्रतिभागियों के साथ समग्र स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य होने के महत्व को साझा किया और प्रभावी रूप से तनाव का प्रबंधन करने की तकनीक बताई। उन्होंने ध्यान, साँस और योग आसन जैसे विभिन्न विषयों को इस कार्यक्रम में कवर किया। पारंपरिक चिकित्सा और आयुर्वेद पर आधारित भोजन जैसे विषयों पर भी ज्ञान साझा किया गया। विश्वविद्यालय के एमबीए और पीएचडी छात्रों ने कार्यशाला में भाग लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डा॰ एचसी शर्मा ने छात्रों को इस विषय पर संबोधित किया। एक अलग कार्यक्रम में छात्र कल्याण कार्यालय ने कलगीधार ट्रस्ट के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में नशा मुक्त समाज विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। डा॰ साहिब सिंह ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य पर ड्रग्स के मस्तिष्क के सामान्य कार्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों के बारे में जानकारी दी। एक अन्य वक्ता, माधव पखारेय ने, मनोदशा, व्यवहार और भावनाओं पर ड्रग्स के प्रभावों को साझा किया और सामाजिक जीवन पर नशे की लत के प्रभावों के बारे में बताया। कार्यक्रम का अंत प्रश्न और उत्तर सत्र के साथ हुआ जहां विशेषज्ञों ने नशे के विभिन्न पहलुओं और उपचारों के बारे में बताया।इस मौके पर छात्र कल्याण अधिकारी डा एसके गुप्ता और अन्य संकाय मौजूद रहे।

News Archives

Latest News